वाराणसी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बिहार में अंतिम मतदाता सूची (फाइनल वोटर लिस्ट) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में आम मतदाताओं को जानबूझकर मतदान के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर लोकतांत्रिक संकट बताया और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए.

अजय राय ने कहा, “बिहार में जो वोट चोरी का मुद्दा राहुल गांधी ने उठाया, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहां आम आदमी को वोट देने से चुनाव आयोग ने वंचित किया. यह पूरी तरह से गलत है. उन्हें वंचित नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मान्यता दी है और चुनाव आयोग को निर्देशित किया है कि जो भी पात्र नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए.

राय ने चेताया कि यदि इस तरह की अनियमितताएं जारी रहीं तो यह लोकतंत्र की जड़ों पर चोट होगी. “मुझे लगता है कि वहां किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में हर नागरिक का वोट उसका अधिकार है, और उसे किसी भी हालत में छीना नहीं जा सकता.”

बिहार के 25 लाख महिलाओं के खाते में दिसंबर तक आयेंगे 10- 10 हजार रु, सीएम नीतीश भेजेंगे खातों में राशि

गौरतलब है कि बिहार में मतदाता सूची में व्यापक विसंगतियों को लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाए हैं कि बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए गए हैं, खासकर उन इलाकों में जहां विपक्ष का जनाधार मजबूत है. हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस विषय को अपनी हालिया रैली में उठाया था, जिसके बाद यह मामला गरमाया हुआ है.