लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि योग भारत की प्राचीन विधा और हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है. योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय और कल्याण संभव है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान प्राप्त हुई है. योग, नकारात्मकता को दूर करने और शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ और निरोग रहने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘योगा फाॅर वेलनेस’ निर्धारित किया गया है. इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें – नदी में डूबने से किशोरों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, राहत राशि देने के दिए निर्देश
प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने जियामऊ लखनऊ में स्थित कम्युनिटी सेंटर में योग किया. वहीं प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा व पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने भी योग दिवस पर योग किया. स्वाति ने जनपद लखनऊ के वृंदावन सेक्टर 6 विशिष्ट पार्क में योग किया. उन्होंने लोगों से कहा कि प्रतिदिन योग करे और निरोग रहे. उधर व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने योग किया.
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक