गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर माफी गांव के वसीउल्लाह को कुछ लोगों ने लाटरी का झांसा देकर 1 लाख 60 हजार ठग लिए. मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन बाइक, मोबाइल फोन व 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाना छपिया क्षेत्र के दौलतपुर माफी गांव के रहने वाले वसीउल्लाह ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सीओ सदर के मुताबिक वसीउल्लाह ने बताया कि पिछले दस दिनों से उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आ रही है. कॉल करने वाले ने उससे कहा कि उसके नाम से 10 लाख की लाटरी निकली है. इसके लिए उसे टीडीएस के दो लाख रुपए नकद देने होंगे. रुपए देने के बाद उसे दस लाख रुपए मिल जाएंगे.
इसी झांसे में आकर वसीउल्लाह ने 60 हजार नकद व 1 लाख रुपए कॉल करने वाले के बताए खाते में जमा कर दिया. जब उसे दस लाख रुपए नहीं मिले तो ठगी का पता चला. इसके बाद वसीउल्लाह ने थाना छपिया में ठगों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई. सीओ सदर ने बताया कि जिस नंबर से वसीउल्लाह के मोबाइल पर कॉल आई थी. उसे टेक्निकल सर्विलांस पर लिया गया.
लोकेशन मिलने के बाद बुधवार को थानाध्यक्ष छपिया राकेश सिंह, एसओजी प्रभारी सुनील सिंह, चौकी प्रभारी हथियागढ़ मदनलाल गौतम, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, अरविन्द कुमार, हरिओम टंडन, पटेल राय, रामू सिंह, दिनेश मद्घेशिया व दीपक कुमार की टीम ने जालसाजों को हथियागढ़ बाजार में गौराचौकी की ओर से बाइकों से आते समय तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अब्दुल अलीम निवासी भिटौरा थाना भवानीगंज सिद्घार्थ नगर, दीपू पांडेय निवासी कलनिया बैरावा कोतवाली मनकापुर गोंडा, समरथ सिंह निवासी रामपुर पूरे ढाढू थाना वजीरगंज गोंडा बताया. सीओ सदर ने बताया कि पकड़े गए अब्दुल अलीम के पास से 1 लाख 25 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन व 1 बाइक, दीपू पांडेय के पास से 30 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन व 1 बाइक के साथ ही समरथ सिंह के पास से 5 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल फोन व 1 बाइक बरामद की गई है.