हापुड़. छोटे बच्चों को खाने-पीने की चीजे देते समय बहुत सावधानी रखनी पड़ती है, क्योंकि कई बार छोटी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ जाती है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने एक साल के बेटे को खाने के लिए सेब का टुकड़ा दे दिया था. बच्चा खेलते-खेलते खा रहा था, लेकिन सेब का टुकड़ा अचानक गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई.

पूरा मामला हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ का है. एक साल का मासूम बच्चा निधांश के गले में सेब के टुकड़े के फंसने से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने घर में खेल रहा था और उसकी मां ने उसे खेल-खेल में सेब का छोटा सा टुकड़ा दिया. बच्चे के पिता कन्हैया ने बताया कि सेब का टुकड़ा अचानक बच्चे के गले में फंस गया, जिससे वह रोने लगा. परिवारवाले तुरंत बच्चे को डॉक्टर के पास ले गए.

इसे भी पढ़ें – पत्नी IFS ऑफिसर… पति महाठग, दोनों ने मिलकर लगाया करोड़ों का चूना, जानें पूरा मामला…

बच्चे को लिटाकर न खिलाए-पिलाए

डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने बच्चे के गले से सेब का टुकड़ा निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इस बीच बच्चे की सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय शर्मा ने सलाह दी कि बच्चों को हमेशा बैठाकर ही दूध और अन्य खाद्य पदार्थ खिलाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों को लिटाकर खाना या दूध पिलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे सांस की नली बंद हो सकती है और बच्चे की मौत भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक