लखनऊ। यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जीएसटी दरों में हुए बदलाव और बिहार चुनाव और को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 140 करोड़ की आबादी के हितों के बारे में सोचते हैं। जीएसटी दरें कम होने से आम आदमी के साथ-साथ व्यापारियों और हर वर्ग को राहत मिलेगी।

हम 156 सीटों पर काम कर रहे हैं

ओम प्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव पर कहा कि हम 156 सीटों पर लंबे समय से काम कर रहे हैं। अब तक बिहार में 42 बड़ी रैलियां कर चुके हैं। हर रैली में 15 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक लोग अपने संसाधनों से जुटे हैं। इससे यह माहौल बन चुका है कि भारतीय समाज पार्टी तेजी से बिहार की धरती पर अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है।

READ MORE: ‘रोज दंगे और अनाचार होते थे…’, भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- जब ये सीएम थे तो प्रदेश दंगाइयों के हवाले रहा

मंत्री राजभर ने कहा कि NDA के साथ 29 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। इन 29 सीटों पर हमने बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी, विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर तक की कमेटियाँ तैयार कर ली हैं।