गाजीपुर. योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर अब गठबंधन की राह पर नहीं एकला चलो की नीति पर चलने जा रहे हैं. महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. जिसको लेकर ओपी राजभर ने पूरी पिक्चर साफ कर दी है. ओपी राजभर ने साफ कर दिया है कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ केवल और केवल यूपी में है.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- ‘योगीराज’ में गरीबों पर अत्याचार… मुर्दा जलाने के लिए लकड़ी काटने पर दर्ज किया केस, ‘बाबा’ का ये कैसा सिस्टम है ?

बता दें कि ओपी राजभर ने कहा, महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें मिली तो ठीक है. नहीं तो अकेले चुनाव लडूंगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि यूपी में गठबंधन है महाराष्ट्र में नहीं है. ऐसे में वे इन दोनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ बलात्कार पर लगाम कब? गोरखपुर में कोचिंग से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, घर नहीं पहुंची बेटी तो मां निकली खोजने, फिर…

दरअसल, इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कई राजनीतिक दल महाराष्ट्र में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश में है. उसमें एक ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भी है. वहीं अगले साल 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में भी चुनाव होना है. वहां भी ओपी राजभर अपनी किस्मत आजमाने की फिराक में हैं.