बाराबंकी. फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश महासचिव महिला सना शेख के नेतृत्व नगर अध्यक्ष महिला प्रीति शुक्ला और अन्य महिला नेत्रियों के साथ थाना कोतवाली नगर में कंगना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अभी हाल ही में राष्ट्रपति के द्वारा पद्मश्री सम्मान मिला था. उसके बाद कंगना ने कहा कि वर्ष 2014 में असल मे हिंदुस्तान को भीख में आजादी मिली थी, असली आजादी तो 2014 में मिली. वहीं कंगना के इस बयान पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस उसी दिन से कंगना के विरुद्ध लामबंद है.

शनिवार को प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस सना शेख के साथ अन्य कांग्रेस की नेत्रिया जिले के थाना कोतवाली नगर पंहुची और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाल को तहरीर दी है. वहीं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने सना शेख से तहरीर लेकर आगे की कार्यवाई के लिए आश्वस्त किया है.