लखनऊ. जबरिया रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार लिया. पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद लगातार सूबे की योगी सरकार का विरोध हो रहा है. बिहार से 1994 बैच के आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग में पत्र भेजकर अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया है. यहां तक की उन्होने योगी आदित्यनाथ को चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरने की बात कही है.
आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने पत्र के जरिए दास आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लेकर तीन सूत्रीय बातें कहीं हैं, जिसमें लिखा गया है कि, ‘ठाकुर की गिरफ्तारी के वीडियो वायरल हुए हैं. उन्हें चप्पल तक पहनने की अनुमति नहीं दी गई. ठाकुर ने हाल ही में आपके विरूद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश में मेरे बैच के कई आईपीएस तैनात हैं. उन्होने मुझे बताया कि आप ठाकुर अपराधियों को खुलकर संरक्षण देते हैं. इसी वजह से माफिया डॉन राजा भैया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. दास ने तीसरे नंबर पर लिखा है कि, ‘राजा भैया को संरक्षण और अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी बताती है कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज है. यदि आप में थोड़ी सी भी लज्जा बची है, तो चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरें. ये मेरा विनम्र सुझाव है.’
इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर जांच समिति के सामने हुए पेश, कहा- CM के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से किया जा रहा प्रताड़ित
बता दें कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को उनके गोमती नगर स्थित विराम खंड आवास से पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह कर मरने वाली लड़की को सांसद सहित पुलिस ने आत्मदाह के लिए मजबूर किया था, जिसमें ठाकुर का भी नाम था. अब पूर्व आईपीएस की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है.
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा है, ‘भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य! भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के खिलाफ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है.
भूतपूर्व पुलिस के विरुद्ध भाजपा सरकार की पुलिस का अभूतपूर्व कार्य!
भाजपाई राजनीति लोगों के बीच दरार पैदा करके ही जिंदा है. अब भाजपा सरकार के दबाव के कारण पुलिस ही पुलिस के ख़िलाफ़ काम करने पर मजबूर है. एक सेनानिवृत आईपीएस के साथ ऐसा व्यवहार अक्षम्य है. #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/o7OG4XRAMy
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2021
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा है, ‘पहले एक IPS @Amitabhthakur को जबरन रिटायर किया जाता है, फिर उसे इस तरह बेइज्जत कर गिरफ्तार किया जाता है. ये न केवल नितांत अमानवीय व अलोकतांत्रिक हैं बल्कि इस सरकार का ये रवैया है, तानाशाहीपूर्ण भी है. जनता सब देख रही है, 2022 के चुनाव में जवाब देगी.
पहले एक IPS @Amitabhthakur को जबरन रिटायर किया जाता है,फिर उसे इस तरह बेइज्जत कर गिरफ्तार किया जाता है।
ये न केवल नितांत अमानवीय व अलोकतांत्रिक हैं बल्कि इस सरकार का ये रवैया है, तानाशाहीपूर्ण भी है।
जनता सब देख रही है, 2022 के चुनाव में जवाब देगी। pic.twitter.com/doBLqoJCop
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) August 27, 2021
Read more – Covid Cases Cross 40,000 Mark for 3rd Consecutive Day; Kerala on High Alert
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक