लखनऊ. राज्य सरकार ने कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को बड़ी राहत दी है. जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनको अभियान चलाकर कार्ड बनाकर तत्काल फ्री राशन दिया जाएगा.
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए इसकी सूचना अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेज दी है. शासनादेश में कहा गया है कि जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाए जाएंगे. जिससे उन्हें भी फ्री राशन मिलने का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें – राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ 3 सरकारी शिक्षकों की मौत : यूपी
आदेश में कहा गया है कि राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई व अगस्त का मुफ्त राशन दिया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ की दिशा-निर्देश के अनुसार ही मुफ्त में राशन दिया जाएगा. मुफ्त राशन देने के लिए वित्त विभाग ने खाद्य एवं रसद विभाग को पूर्व में ही अतिरिक्त बजट आवंटित कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वितरण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – India Breaches the Highest Death Count; 4,529 Mortalities Documented