UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने पेंशनर्स (Pensioners) को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है.
अब प्रदेश के करीब 12 लाख पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 2% बढ़ोतरी के साथ कुल 55% की दर से महंगाई राहत (Dearness Relief) का लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Good News: सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानिए किसे और कितना मिलेगा लाभ?
यह आदेश अखिल भारतीय सेवाओं के पेंशनर्स पर भी लागू होगा, जिससे उन्हें भी बढ़ी हुई दर का फायदा मिलेगा. इससे पहले राज्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी, और अब पेंशनर्स को भी इसका लाभ दिया गया है.
बता दें कि इसका शासनादेश गुरुवार को जारी हो गया है. बढ़ी हुई महंगाई राहत दर का लाभ प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा पेंशनरों को मिलेगा. ये वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. इसी के साथ महंगाई राहत की दर 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गई है. योगी सरकार की इस घोषणा से पेंशनर्स में खुशी की लहर है और इसे सरकार का सराहनीय कदम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका: यहां निकली बंपर भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें