बाराबंकी. छोटी दीपावली की शाम नगर के हैदरगढ़ रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग पर धड़ल्ले से बिक रही है. शराब बुधवार की शाम एक शराब का शौकीन जब अंग्रेजी शराब का क्वार्टर लेने के लिए पंहुचा तो सेल्समैन उससे क्वार्टर पर 10 रुपए अतिरिक्त दीवाली की त्यौहारी के रूप में लिया गया.
बता दें कि राज्य सरकार ने मार्च महीने में शराब मूल्य निर्धारित कर दिए थे, लेकिन उसके बाद भी जब कोई पर्व या त्यौहार पड़ता है तब दुकानों के सेल्समैन अपने हिसाब से बक्सीश ले लेते है. इसी तरह छोटी दिवाली पर बुधवार को एक जागरूक ग्राहक हैदरगढ़ रोड बड़ेल चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुचा और उसने इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की अंग्रेजी शराब का क्वार्टर लिया, जिसपर दुकान के सेल्समैन ने क्वार्टर पर निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त 10 रुपए ले लिए.
कीमत से जायदा पैसे लेने पर जागरूक ग्राहक तत्काल ही आबकारी निरीक्षक प्रथम रामश्याम त्रिपाठी से दूरभाष पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई तो निरीक्षक ने ग्राहक से कहा कि 10 रुपए लेता है तो कोई बड़ी बात नहीं, आज के समय मे 10 रुपए की कोई कीमत नहीं है, दे दीजिए तो ग्राहक दोबारा दुकान पर पंहुचा और बात चीत के दौरान सेल्समैन गिड़गिड़ाते हुए कहा कि आप रोज आते हो 10 रुपए आपसे ज्यादा मांग लिया छमा करिएगा. दोबारा किसी पर्व व त्यौहार पर इस तरह किसी ग्राहक से नहीं करूंगा.