संभल. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में संभल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक को महिलाओं के खिलाफ बताया. साथ ही कहा कि सरकार शिक्षा दे नहीं पा रही है और स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं. जनसंख्या को ताकत बनाने के बजाए सरकार कमजोरी बना रही है. इस कानून से महिलाओं का शोषण होगा और गर्भपात की दर बढ़ेगी. यह पूरी तरह से महिलाओं के खिलाफ है.
संभल के चौधरी सराय पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव है. अभी से ही तैयारियां की जा रही हैं. इसी सिलसिले में संभल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बातचीत के दौरान ओवैसी ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री अपनी चला रहे हैं. जबकि जनसंख्या नियंत्रण कानून अर्टिकल 21 के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यदि कानून बना तो विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे महिलाओं का शोषण बढ़ेगा. बच्ची पेट में होने की जानकारी होते ही लोग गर्भपात करा देंगे.
इसे भी पढ़ें – ओमप्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी से की मुलाकात, कहा- प्रदेश में अमन-शांति के लिए बनाया गया भागीदारी संकल्प मोर्चा
ओवैसी ने कहा कि इस कानून से महिलाओं को निशाना बनाया जाएगा. प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री की तारीफ करने वाले सवाल पर ओवैसी ने सीधा जवाब नहीं दिया. बल्कि कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री असदुद्दीन ओवैसी के मजनू बने हुए हैं. लैला को भूलते ही नहीं. हर कार्यक्रम में नाम लेते हैं.
Read more – 41,806 Fresh Infections Reported; ‘R’ Factor above 1.0
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक