सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। कभी पुलिस का बेरहम चेहरा और खाकी का खौफ सामने आ रहा है तो कभी दहशतगर्दी का आलम देखने को मिल रहा है। कुछ मामलों में कार्रवाई तो कुछ मामलों में लीपापोती कर पुलिस की साख को बचाया जा रहा है। एक और ताजा मामला सामने आया है जिसे देख लोग न केवल शर्मशार हो जा रहें हैं बल्कि वर्दीधारी की मनमानी और दबंगई से जोड़ कर देख रहे हैं।
दो बाइक सवार युवकों की सरेआम पिटाई
दरअसल, मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरकछा से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है। जिसमें PAC जवानों द्वारा दो बाइक सवार युवकों की सरेआम सड़क पर पिटाई करते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली ओवरटेक करने के विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि PAC जवान युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने हुए तमाशा देख रहे हैं।
READ MORE : कांग्रेस कार्यालय में महिला से रेप: आरोपी ने पीड़िता को नमाज पढ़ने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर…
बर्बरता कानून की आत्मा के खिलाफ
इसी बीच किसी ने बाकायदा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस के बर्ताव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की बर्बरता कानून की आत्मा के खिलाफ है। एक ओर जहां पुलिस पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा होता है, वहीं इस प्रकार की घटनाएं पुलिस के प्रति विश्वास को कमजोर करती हैं।
READ MORE : इंसान नहीं हैवान है ये ! मासूस बच्चियों का रेप करने वाला ‘साइको रेपिस्ट’ गिरफ्तार
हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लोगों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पीएसी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक