लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीण के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
दीक्षित ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
82 वर्षीय पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन का सोमवार को लखनऊ में निधन हो गया. डॉ योगेश प्रवीन की तबीयत सोमवार को कुछ खराब लग रही थी. उनके परिवार के लोग प्राइवेट वाहन से उनको लेकर अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में उनका निधन हो गया.