लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे पंचायत सम्मेलन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत के चुनाव कराए गए. विपक्षियों का लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में शांतिपूर्ण तरीक़े से पंचायत के चुनाव कराए गए. जनता बीजेपी के लिए मुखर होकर बोल रही थी. कई राजनैतिक दल बड़े बड़े दावे करते रहे लेकिन उनकी पार्टी के बड़े नेता कोरोनाकाल में खुद को घर में बन्द कर जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना पर नियंत्रण करने का काम किया. गरीबों की चिंता करने वाले पीएम मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज दिया, अन्न योजना चलाई, धनराशि भेजी गई और मुफ्त में उज्ज्वला योजना के सिलेंडर बांटे गए. हमने लोगों की संकट में मदद की और जो संकट में मदद करे वही सच्चा साथी है. 1947 से बहुत सी महामारी आई, लेकिन मोदी के नेतृत्व में कोरोना की वैक्सीन 9 महीने में तैयार करके मुफ्त में लोगों को दी जा रही है. सेवा ही संगठन के लक्ष्य के तहत अकेले बीजेपी कार्यकर्ता संगठन के बैनर तले काम कर रहे थे.

सीएम योगी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर दुविधा थी. पंचायत चुनाव पहले ही लेट हो चुके थे. विपक्ष आरोप लगा था कि चुनाव नहीं कराना चाहिए था. हमने कोरोना भी नियंत्रित किया और चुनाव भी कराया. दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव सफलतापूर्वक कराया. 67 जिला पंचायत अध्यक्ष और 700 के करीब ब्लॉक प्रमुख बीजेपी की बनी. बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए जनता जुट गई थी. विपक्षियों का लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है.