बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण यानी चौथे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह सात बजे से जारी है. बुलंदशहर जिले के सभी मतदाता बूथों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ रही है. सभी जगहों पर मतदाता कतार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. पुलिस की मौजूदगी में कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ रही है. बुलंदशहर के चन्देरु स्थित मतदाता बूथ में भी लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 21 लाख 23 हजार 736 वोटर गांव की सरकार चुनेंगे. पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को 3593 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. 4312 पोलिंग पार्टियां पंचायत चुनाव करेंगी. इसमें संवेदनशील 432, अति संवेदनशील 368, अतिसंवेदनशील प्लस 230 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी बूथों पर तैनात है.
इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव : RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही मतगणना स्थल पर जा पाएंगे प्रत्याशी
बुलंदशहर में सुबह से बूथों पर वोटरों की कतारें नजर आईं. जिले के चन्देरु स्थित मतदान केंद्र में वोटरों की भारी भीड़ दिख रही है. यहां कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें