मिर्जापुर. पंडित धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. उन्होंने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से प्रवचन भी सुना. सत्संग समाप्त होने के बाद वे लौट गए.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम से कुंभ मेले तक सीधे पहुंचेंगे श्रद्धालु, तैयार हो रहा स्टील का पुल

इस दौरान हजारों की संख्या में अड़गड़ानंद महाराज आश्रम पर सत्संग हॉल में दर्शन करने को श्रद्धालु बैठे रहे. उनका आशीर्वाद लेने के लिए लोग ललाईत रहे. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के साथ अन्य संत समेत सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहे. साथ ही पुलिस की व्यवस्था भी चौकस रही. चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य और चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह भी फोर्स के साथ मौजूद रहे.