आजमगढ़। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने साल 2027 में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल में पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के लिए आजमगढ़ में एक नया भवन बनवाया है। अखिलेश ने भवन का नाम पीडीए भवन रखा है। इसी भवन का आज गृह प्रवेश का कार्यक्रम था लेकिन काशी के ब्राह्मण अखिलेश यादव का गृह प्रवेश करवाने नहीं आए।

इटावा कांड को लेकर जताई नाराजगी

बताया जा रहा है कि अखिलेश ने गृह प्रवेश के लिए काशी के ब्राह्मणों को निमंत्रण दिया था लेकिन वो नही आए। उनका कहना है कि अखिलेश यादव ब्राह्मणों से नफरत करते है और हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर छवि खराब करते हैं। काशी के पंडितों ने इटावा कांड को लेकर नाराजगी जताई और गृह प्रवेश पूजा कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद अखिलेश ने स्थानीय पंडितों से गृह प्रवेश करवाया।

READ MORE : अखिलेश का ‘PDA भवन’: सपा के नए कार्यालय का पूर्वांचल में उद्घाटन, योगी को आउट गोइंग CM बताते हुए कहा- ऐसे होगी सत्ता में वापसी…

बीजेपी के दफ्तर से सपा दफ्तर शानदार

अखिलेश यादव ने नए कार्यालय के उद्घाटन में कहा कि बीजेपी के दफ्तर से सपा का दफ्तर शानदार है। आजमगढ़ और समाजवादियों का बहुत पुराना रिश्ता है। बीजेपी का आजमगढ़ चुनाव में खाता नहीं खुलेगा। आगे उन्होंने कहा, इटावा में कथा के कार्यक्रम में पीडीए के लोग आए थे। आपने देखा उनके साथ कैसा सुलूक किया गया। इसलिए पीडीए को एकजुट होना ही होगा।पीडीए एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी।

READ MORE : नदी से गंदी ‘नीयत’ है साहब..! गोमती रिवरफ्रंट की सफाई के नाम पर खेला, जमकर भ्रष्टाचार, अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस नहीं ‘टॉलरेंस’ पसंद है?

अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, वे आउट गोइंग सीएम हैं। उनके साथ दो डिप्टी सीएम हैं, जो टांग खींचते हैं। समय जैसे-जैसे गुजर रहा है विधायक को जनता पीट रही है। उनके एमएलसी को कमरे में बंदकर पीटा गया। ये तो कानून व्यवस्था की हालत है। जनता उनसे ऊब चुकी है, सपा को याद कर रही है।