वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव के लगातार 3 बार प्रधानी चुनाव जीत चुके पप्पू यादव की शनिवार की रात नौ बजे घर से कुछ दूर पर गोली मार दी गई. अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू यादव इंद्रपुर गांव का पूर्व प्रधान था और बड़ा ही व्यवहार कुशल था. वर्तमान समय में उसकी पत्नी ममता यादव गांव की प्रधान थी. इस बार पप्पू खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. उसने नामंकन भी भर दिया था.

घटना के बारे में प्रधान के नजदीकी लोगों ने बताया कि पप्पू रोज की तरह शनिवार को भी ग्रामसभा में अपना चुनाव प्रचार कर रहा था, तभी अचानक उसके नंबर पर एक फोन आया और उसे उसके घर के पास ही स्थित एक बगीचे के पास बुलाया गया.

इसे भी पढ़े- प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, कोचिंग सेंटर पर भी प्रतिबंध

पप्पू जैसे ही अपनी बाइक से वहां पहुंच तो मदमाशों ने उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. गोली की आवाज सुनाते ही वहां भगदड़ की स्थिति हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. आनन फानन में पुलिस व ग्रामीणों ने घायल प्रधान को नजदीकी हॉस्पिटल ले कर गई, जहां उसकी मौत हो गई. पूर्व प्रधान की हत्या से क्षेत्र मे भय का माहौल बना हुआ है. मृतक पप्पू के दो पुत्र हैं. वही ट्रामा सेंटर में मौजूद परिजन क्षेत्र के ही मदमाशों का नाम लेकर हत्या की बात कह रहे थे.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown