PCS J Bharti-2022 Revised Answer Key. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस जे भार्ती-2022 (PCS J Recruitment-2022) का रिवाइज्ड आंसर की (Revised Answer Key) जारी कर दिया है. इसमें दो नए अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि दो चयनित अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही मेरिट लिस्ट भी परिवर्तित हुई है.

दरअसल, लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया था. परिणाम आने के बाद से कुछ अभ्यर्थियों ने गंभीर आरोप लगाए थे. अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिका बदले जाने और पन्ना फाड़ने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. इसके बाद आयोग की ओर से सभी अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण का मौका दिया था.

इसे भी पढ़ें : UP POLICE PRAMOTION: 17 पुलिस इंस्पेक्टरों का प्रमोशन, पुलिस उपाधीक्षक के रूप में देंगे सेवा, देखें लिस्ट

कोडिंग में पाई गई थी गड़बड़ी

निरीक्षण में पाया गया था कि कोडिंग में गड़बड़ी की वजह से कई अभ्यर्थियों को गलत नंबर मिल गए हैं. इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करते हुए पांच नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका दिया था. इनमें याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय भी शामिल थे.

इन पांचों अभ्यर्थियों का अलग से साक्षात्कार कराया गया था. इसके बाद आयोग ने शुक्रवार को संशोधित अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया गया. आयोग ने सफल होने वाले सभी 303 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया है. खास बात ये भी है कि अलग से आयोजित साक्षात्कार में शामिल पांचों अभ्यर्थियों में से किसी का भी चयन नहीं हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि चयनित होने वाले दो नए अभ्यर्थी पूर्व में आयोजित साक्षात्कार में ही शामिल हुए थे. लेकिन अंतिम चरण में उनका चयन नहीं हो पाया था. अब नए सिरे से मेरिट के निर्धारण के बाद जारी संशोधित परिणाम में उनका चयन हुआ है.