बस्ती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज 5वें चरण का मतदान हो रहा है. आज का मतदान यूपी में भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर एक और ठप्पा लगाने वाला है. यूपी को दंगामुक्त बनाने के लिए, गुंडामुक्त बनाए रखने के लिए और यूपी के विकास के लिए लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है.

मोदी ने बस्ती जिले के पॉलिटेक्निक मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है. कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपने वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया. हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था. भारत का ये पराक्रम, दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता. ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते. इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : परिवारवादी लोगों को राजा की तरह राज के लिए चाहिए सत्ता – नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है. भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है.