लखनऊ. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादब ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा से त्रस्त यूपी की जनता भाजपा को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी. अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी शायराना अंदाज में तंज कसा.

अखिलेश यदव ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा उप्र में अपने ‘चार सौ तीन’ मुख्यमंत्री भी घोषित कर दे तो भी जनाक्रोश के डर से उसे ‘चार से तीन’ टिकट मांगनेवाले भी न मिलेंगे. जो भाजपा साफ दिख रही है हारती उसको भला कैसे मिलेंगे ‘टिकटार्थी’ भाजपा से त्रस्त उप्र की जनता भाजपा को एक-एक वोट के लिए तरसा देगी.’

वहीं सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था, जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था. #भाजपा_खत्म.’

बता दें कि अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया था. इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मंच से कहा कि था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे. लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कही पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है.