बाराबंकी. कहते घमंड तो एक रावण का भी चूर हो गया था. ऐसा ही मामला बाराबंकी जिले के बहुचर्चित विधायक शरद अवस्थी का है. इनकी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इनके लापता होने की सूचना पर दीवारों पर एक पोस्टर चस्पा करके लगा दी है.
बात करते हैं विधायक शरद अवस्थी जिनकी निजी कार बीते दिनों ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही जिले की जनता के बीच से होते जिले में कई वर्षों से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट सारंग ऑक्सीजन प्लांट में अपना रुतबा दिखाकर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंच गई थी. उस समय वहां पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने उस वाहन के ड्राइवर से बात की थी तो उसने अभद्रता की थी और कहा था कि विधायक के परिवार में किसी को ऑक्सीजन की जरूरत थी तो ऑक्सीजन लेने के लिए आए हैं.
बताते हैं कि अब क्या हुआ रामनगर विधानसभा के विधायक शरद अवस्थी के लिए उनकी विधानसभा के ग्राम अद्रा सहित कुछ गांवों के निवासियों ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा किया है. जिसमें लिखा है कि विधायक लापता हो गए इनको कोई खोज कर लाता है तो उसे एक हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. इस तरह का पोस्टर दीवारों पर लगने के बाद से ये खबर जंगल मे आग की तरह से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. अब दूसरे दलों के नेताओं के लिए भी बहुत बड़ी बात होती जा रही है.
शरद अवस्थी कुछ वर्षो पहले जिले प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज का छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद से जिले के अधिवक्ता के रूप में उभरे. शरद अवस्थी को उस समय सफलता मिली जब ये सत्तारूढ़ बीजेपी के संगठन में शामिल हो गए. फिर इनके सितारे इतने बुलंद हुए कि आप बीजेपी के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष बने. फिर कुछ दिनों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मेन बॉडी के जिलाध्यक्ष तक सफर तय किया. उसके बाद वर्ष 2017 के आम चुनाव आ गए फिर इन्हें बीजेपी ने प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री अरविंद सिंह गोप के सामने मुख्य विपक्षी के रूप में बीजेपी ने शरद को जिम्मेदारी दी और शरद ने बडे अंतर से गोप को चुनाव पटखनी देकर रामनगर के विधायक बन गए.
इसे भी पढ़ें – अब प्रयागराज में गंगा किनारे रेत में दबे मिले सैकड़ाें शव, देखकर कांप जाएगी रूह
अब ये अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता में लापता हो गए हैं. इसलिए इनकी विधानसभा के कुछ गांवों के वोटरों ने इनके लापता होने की सूचना दीवारों पर पोस्टर लगाकर दे दी है और पता लगाकर इनको क्षेत्र में लाने वाले को नकद इनाम के रूप में एक हजार रुपए देने की भी बात कही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक