मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिवाली के जश्न के बहाने कानून से खिलवाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, कुछ युवकों ने बीच सड़क पर पेट्रोल बम फोड़कर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद को फिटनेस ट्रेनर बताने वाले देवेंद्र नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
बीच सड़क पर पेट्रोल बम फोड़ा
वीडियो में युवक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भरते और फिर पॉलिथीन में भरकर पेट्रोल बम तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे बीच सड़क पर पेट्रोल बम फोड़ते नजर आते हैं। दिवाली की रात सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बीच हुई इस खतरनाक हरकत ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की लोकेशन और शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं को बढ़ती असामाजिक प्रवृत्ति और पुलिस की ढीली निगरानी का नतीजा बताया है।
READ MORE: ‘यादव हो जाओ भैंस चराओ, पढ़-लिखकर क्या करोगे…’, प्रिंसिपल ने की छात्र की पिटाई, कहा कुछ ऐसा कि जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने पेट्रोल बम फोड़कर हंगामा किया था। उस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई छात्रों को निष्कासित और 9 छात्रों को निलंबित किया था। पुलिस अब इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें