रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक चलती पिकअप में अचानक आग लग गई। पिकअप चालक ने जैसे तैसे करके खुद को संभाला और कूदकर अपनी जान बचाई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

चालक बुरी तरह झुलस गया

यह पूरा मामला जिले के बछरावां थाना क्षेत्र का है। जहां, थुलेडी चौराहे के पास एक पिकअप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चालक बुरी तरह झुलस गया। जैसे तैसे करके उसने गाड़ी से छलांग लगाई और कूदकर अपनी जान बचाई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: MP से UP आई नशे की खेपः लाखों के गांजे के साथ धरे गए 2 तस्कर, जानिए कहां खपाते थे शातिर…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।