चित्रकूट. नवरात्रि पर्व पर दुर्गा प्रतिमा लेने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रास्ते में संतुलन बिगड़ने से पलट गई. जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 12 लोग घायल हो गए. इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरधुवा गांव के दर्जन भर श्रद्धालु गांव में नवरात्र में देवी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बुधवार को पिकअप गाड़ी में बैठकर मूर्ति लेने जा रहे थे. तिवारी पुरवा के समीप पुलिया में संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई. जिससे गाड़ी में सवार श्रद्धालु सरधुवा निवासी ज्वाला (32) पुत्र छोटेलाल पटवा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही गाड़ी में सवार ज्वाला का पुत्र सुमित भी घायल हो गया. इसके अलावा धर्मदास, राम कुमार, जाकिर, अनिल कुमार, कंधई, शिवओम, सुरेश, भोल्ला, सुमित कुमार, जगदीश व राजा घायल हो गए.
पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर धर्मदास, राजकुमार व जाकिर को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से मृतक ज्वाला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. श्रद्धालुओं के घर में चीख-पुकार मची हुई है.