पीलीभीत. 3 खालिस्तानी आतंकी को ढेर करने के बाद जांच में जुटी पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. तीनों आतंकियों का लंदन कनेक्शन सामने आया है. जिनकी मदद करने के लिए स्थानीय युवक को लंदन से कॉल आया था. पुलिस ने मदद करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तारी से पहले आतंकियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब बेटे से गलती हो गई, इसका एनकाउंटर मत कीजिए’, आरोपी को थाने लेकर पहुंची मां ने पुलिस से लगाई गुहार

बता दें कि 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर में पंजाब के गुरदासपुर के पुलिस चौकी में बम फेंकने वाले आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीन 3 खालिस्तानी आतंकी बुरी तरह घायल हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…

यूपी और पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ने के लिए संयुक्त रुप से कार्रवाई की. खालिस्तानी आतंकियों के कब्जे से 2 AK-47, 2 ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई. खालिस्तानी आतंकियों की पहचान कलानौर के अगवान गांव के 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, कलानौर के निक्का सूर निवासी जसन प्रीत सिंह और कलनौर निवासी 25 वर्षीय गुरविंद सिंह के रुप में हुई.

इसे भी पढ़ें- UP सरकार का सुस्त सिस्टम! महाकुंभ में बिजली और शुद्ध पेय जल की नहीं हो पाई है व्यवस्था, 31 पीपा पुल में सिर्फ 13 ही उपयोग के योग्य, कौन है इसका जिम्मेदार?

मुठभेड़ के दौरान पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय, एस आई अमित सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, एसएचओ पूरनपुर, SI ललित कुमार, एस आई सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल जगवीर, हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह, एसएचओ अशोक पाल समेत पंजाब पुलिस की टीम शामिल थी.