पीलीभीत. पिछले तीन महीने से किर्गिस्तान में फंसे 12 भारतीयों में से 9 की सकुशल घर वापसी हुई है. फिलहाल 3 लोग वहीं फंसे हुए हैं. जिनको जल्द ही भारत लाया जाएगा. किर्गिस्तान में फंसे लोगों ने वीडियो जारी कर मारपीट और वेतन न देने की बात कहते हुए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद परिजनों ने कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगाई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘रेपिस्ट’ के पक्ष में नेता जी! कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में पूर्व सासंद बृजभूषण शरण का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा?

बता दें कि किर्गिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर पीलीभीत सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की थी. इस दौरान जितिन प्रसाद ने सभी के घर वापसी का भरोसा दिया था. ऐसे में सरकार ने किर्गिस्तान में बात कर वहां फंसे लोगों को भारत वापस भेजने के लिए बात की और उसक नतीजा रहा कि 9 लोग भारत लौट आए. वहीं शेष 3 भारतीयों की 31 दिसंबर को घर वापसी तय है.

इसे भी पढ़ें- हवस, हैवानियत और हवालातः 15 साल की किशोरी को अकेला पाकर 2 युवकों ने किया रेप, दरिंदगी की वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत की वसुंधरा कॉलोनी स्थित जीबी इंटरनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने नौकरी दिलाने की बात कहकर ढाई-ढाई लाख रुपए लिए थे. जिसके बाद सभी को किर्गिस्तान भेजा. एजेंसी के संचालक ने जिस जगह काम दिलाने की बात कही थी वहां काम न दिलाकर दूसरी जगह काम करने के लिए भेजा. जहां उनके साथ मारपीट की गई और वेतन भी नहीं दिया गया.