पीलीभीत. हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कलयुगी बेटे ने अपनी पिता की हत्या कर दी. वहीं खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद थाने जा पहुंचा. जहां उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसने पुलिस को कत्ल की पूरी कहानी सुनाई, जिसे सुन पुलिस वाले भी सन्न रह गए.

इसे भी पढ़ें- मंत्री हैं तो मनमानी करेंगे क्या संजय गंगवार जी? नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए टाइगर रिजर्व में घुसा नेता जी का काफिला, क्या होगी कार्रवाई

बता दें कि पूरा मामला पूरनपुर नगर के मोहल्ला साहूकारा का है. जहां पिता शिवपाल यादव और पुत्र रवि यादव के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर अपने पिता पर रॉड से वार कर दिया. हमले में पिता की मौत हो गई. वहीं शोर सुनने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम पर भूत-प्रेत का साया है’… महिला को झांसा देकर तांत्रिक ने मिटाई की हवस की प्यास, अब उसको…

वहीं खूनाीकांड के अंजाम देने के बाद कातिल बेटा खुद ही थाने पहुंचा और हत्या की जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू विवाद में पिता को मैंने मार डाला है, उनकी लाश छत पर पड़ी है. लड़के बात सुनकर पुलिस हड़बड़ा गई और तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. जहां शिवपाल यादव की लाश मिली. पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.