पीलीभीत. आशिकी की खुमारी कब-किसके सिर चढ़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. फिर वो चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव में हो. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. 65 साल के बुजुर्ग पर प्यार का चस्का ऐसा चढ़ा कि युवती से शादी रचा ली. उसके बाद अपनी बीवी को लेकर घर पहुंचा और अपने बेटों से कमरा मांगा. जिसे लेकर बेटों औऱ बुजुर्ग के बीच विवाद हुआ औऱ मारपीट हो गई. अब पूरा मामला पुलिस तक जा पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’

बता दें कि पूरा मामला पूरनपुर क्षेत्र के जादौपुर गहलुइया का है. जहां 65 साल के एक बुजुर्ग ने एक युवती से शादी कर ली. जिसके बाद बेटों से कमरे को लेकर विवाद किया. विवाद मारपीट में बदल गई. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद बुजुर्ग की बहू का बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी’राज’ में बेटियों के बुरे दिन! UP में कानून व्यवस्था फेल, हर रोज ‘दरिंदगी’ की भेंट चढ़ रही बेटियां, 4 साल की मासूम का रेप, खोखले हैं सारे दावे?

बुजुर्ग की बहू का कहना है कि ससुर के तीन बेटे और 2 बेटियां हैं. सभी की शादी हो चुकी है.1 महीने पहले ससुर ने बिहार की एक युवती से शादी रचा ली और अपने साथ घर ले आए. युवती को घर में रखने और कमरा देने का दबाव बनाने लगे. जिसे लेकर पति और ससुर के बीच विवाद हुआ और दोनों के बीच मारपीट हुई. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई की है.