पीलीभीत. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. घटना के कुछ देर बाद ही कार तालाब में डूब गई. घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कांड के बाद भी नेता जी को राहत की उम्मीद! अवैध खनन मामले में सांसद करण भूषण की याचिका खारिज, चुकाने होंगे 4.88 करोड़

बता दें घटना कांशीराम बरातघर के पास उस वक्त घटी है. जब एक तेज रफ्तार कार लिंक रोड से टनकपुर हाइवे की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त तालाब में 2 मछुआरे तालाब में मछली पकड़ रहे थे. कार को तालाब में गिरता देख दोनों ने तुरंत छलांग लगा दी और कड़ी मशक्कत कर दोनों ने कार चालक को कार से बाहर निकाल लिया और उसकी जान बचा ली.

इसे भी पढ़ें- घोसी में किसके नाम की घोषणा? सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर दांव लगा सकती है सपा, जानिए इसके पीछे का सियासी गणित

वहीं तालाब के पास मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो रिकार्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चंद सेकेंड में डूब जाती है और समय रहते मछुआरे कार चालक को बाहर निकाल लेते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुट गई है.