पीलीभीत. एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है. जहां एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. वहीं जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा दिया. वहीं जब उसने विरोध किया तो गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बंद कमरा, अजीबो-गरीब आवाज और… महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया बुजुर्ग, उसके बाद जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती ने एक सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह मनदीप सिंह नाम के सिपाही के साथ 8 साल से लिव-इन में रह रही थी. मनदीप ने शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए. इन सबके बीच युवती गर्भवती भी हुई. जिसके बाद उसने बेहोशी की दवा देकर गर्भपात करा दिया. युवती ने जब विरोध किया तो गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. उसके बाद फिर से शादी करने की बात कहकर समझौता कर लिया था.
इसे भी पढ़ें- आस्था से खिलवाड़ः आराजक तत्वों ने मंदिरों की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’, देखते ही मच गया बवाल, करणी सेना ने…
बात यही खत्म नहीं हुई, आरोपी सिपाही ने शादी करने के बदले 10 लाख रुपए दहेज देने का भी दबाव बनाया. इन सबके बीच आरोपी सिपाही ने फिर से युवती को मिलने के लिए बुलाया और जबरन शारीरिक संंबंध बनाया. इस दौरान युवती ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

