पीलीभीत. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार 2 ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी

बता दें कि पूरी घटना बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर घटी. जहां चालक साजिद हुसैन अपना ट्रक लेकर बीसलपुर से निगोही जा रहा था. तभी बीसलपुर क्षेत्र के चठिया गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में साजिद हुसैन की मौत हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद वह मौके से भाग गया.

इसे भी पढ़ें- कौन हैं स्वर्णिम बाबा… जिनके शरीर पर लदा है सोना ही सोना, महाकुंभ में खूब बटोर रहे हैं सर्खियां

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. हादसा की वजह तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है.