पीलीभीत. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 4 बच्चों की कोल्ड ड्रिंक पीने से अचानक तबियत बिगड़ी और 1 मासूम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं बाकी 3 बच्चों का इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि, परिजनों ने शिकायत करने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबू…एक बार मुझसे मिलो’..! रेप पीड़िता को ‘ठरकी’ दरोगा ने किए अश्लील मैसेज, बनाया मिलने का दबाव, हैरान कर देगी खाकी वाले ‘मनचले’ की कहानी

बता दें कि पूरा मामला जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव का है. जहां एक ही परिवार के 4 बच्चों ने गांव की दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर घर पहुंचे. इस दौरान जोया (8), हसन (9), अलशिफा (5) और एक अन्य बच्चे ने कोलड्रिंक पी. कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद सभी के पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद सभी उल्टी करने लगे. बच्चों की हालत बिगड़ता देख परिजन घबरा गए.

इसे भी पढ़ें- अरे नेता जी…क्या हुआ जीरो टॉलरेंस का! BJP नेत्री ने अपनी ही सरकार के ‘झूठे’ दावों की खोली पोल, कहा- इस सरकार में बिना पैसे दिए नहीं होता कोई काम

तबियत बिगड़ते ही परिजन तत्काल चारों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान जोया (8) की मौत हो गई. वहीं बाकी के 3 बच्चों का इलाज जारी है. बच्ची की मौत के बाद के बीच कोहराम मच गया. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों के बीच भी हड़कंप मच गया है.