पीलीभीत. जिले से हैवानियत की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक को ससुरलाल वालों ने बांधकर बेरहमी से पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले से जुड़े 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ये UP है गुरू…यहां ऐसा ही होता है! सरकारी अस्पताल छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी बजा रहे थे डॉक्टर साहब, जांच में पहुंचे डिप्टी सीएमओ तो ऐसे खुली पोल…

बता दें कि पूरा मामला अमरिया थाना क्षेत्र के बरादुनवा गांव है. जो मोहम्मद यामीन नाम के युवक का ससुराल है. ससुरवालों ने मोहम्मद यामीन को जमीन में गिराकर बेरहमी से पीटा. इतने मे भी जी नहीं भरा तो पेड़ में बांधकर भी पिटाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. हालांकि, पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाड़’ में जाए जीरो टॉलरेंस..! CM योगी की नीति को UP पुलिस का ठेंगा, पशु व्यापारी से मांगी घूस, न देने पर खाकी वाले बने ‘खलनायक’

वहीं वीडियो सामाने आने के बाद सीओ सदर ने संज्ञान लिया और जांच की. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने मामले की शिकायत की. जांच में सामने आया कि युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए उसके मायके गया हुआ था, जहां उसके ससुरालवालों ने पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि, मामले को लेकर आरोपी पक्ष का कहना है कि मोहम्मद यामीन को नशे की लत है. वह नशे में अपनी पत्नी को तंग करता है, जिसकी वजह से उसकी पिटाई की.