पीलीभीत. मंत्री जी भले ही आप सत्ता में हैं पर आपको किसी ने नियमों की धज्जियां उड़ाने का अधिकार नहीं दिया है. ये बात तब और अशोभनीय नजर आती है, जब हर मंच पर सीएम योगी सुशासन सरकार की बात करते हैं. ऐसे में सीएम योगी के सुशसान वाले दावे पर भी सवाल उठते हैं, क्योंकि राज्य मंत्री और पीलीभीत के विधायक संजय सिंह गंगवार के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर भ्रमण किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि मंत्री की जगह कोई आम आदमी ये हरकत करता तो उसे योगी सरकार की पुलिस जेल में डाल देती. लेकिन ये कांड तो मंत्री जी से जुड़ा है, क्या मंत्री जी पर कोई कार्रवाई होगी?
इसे भी पढ़ें- ‘Game’ के लिए मौत का खेलः मां ने बेटे को PUBG खेलने से मना किया तो दे दी जान, जानिए मोबाइल की लत कैसे बनी काल
बता दें कि 7 दिसंबर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के कारों का काफिला जंगल में घुस गया. काफिला जंगल के अंदर घूमता दिखाई दिया. इस काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस के वाहन भी शामिल थे. इस दौरान जिम्मेदार बेपरवाह होकर नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद नियम को तोड़ने को लेकर मंत्री जी सवालों के घेरे में हैं. सवाल पूछा भी जाना चाहिए, क्योंकि जनता का प्रतिनिधत्व करने वाले नेता जी भला ऐसा कैसे कर सकते हैं और अगर किया तो कार्रवाई तो उन पर भी होनी चाहिए, क्योंकि नियम तो सबके के लिए एक हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम पर भूत-प्रेत का साया है’… महिला को झांसा देकर तांत्रिक ने मिटाई की हवस की प्यास, अब उसको…
क्या कहता है नियम
टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक, जंगल के भीतर काफिले के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है. उसके बाद भी मंत्री संजय गंगवार का काफिला जंगल के अंदर घुसा और घूमते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई. वहीं मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें