पीलीभीत. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक स्कूली वैन खंभे से जा टकराई. घटना के वक्त वैन में 10 बच्चे सवार थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- ये तो गजबई हो गया..! 10 हजार की नौकरी करने वाला सिक्योरिटी गार्ड निकला करोड़ों का मालिक, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे भौचक्का
बता दें कि घटना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव में उस वक्त घटी, जब बच्चों को लेकर स्कूली वैन स्कूल जा रही थी. इसी दौरान वैन से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन सीधे एक खंभे से जा टकराई. इस घटना में सड़क किनारे बना एक मंदिर भी टूट गया. हादसा होता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को तत्काल वैन से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें- एक साथ 3 जिंदगी तबाहः पहले 4 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पति-पत्नी ने लगाई फांसी, 33 पन्नों में लिखी है मौत की खौफनाक वजह
घटना के बाद सभी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस घर में मंदिर बना है, उसके मालिक ने चालक के खिलाफ शिकायत की. जिसके बादर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें