पीलीभीत. बाइक से जा रहे पति, पत्नी और 2 बच्चे पर बाघ ने हमला किया है. हमले में महिला के पेट औऱ पैर में पंजा लगा है, जिससे महिला घायल हुई है. वहीं हमले की वजह से बाइक गिर गई, जिससे युवक और उसके बच्चे भी घायल हुए हैं. चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से राहगीरों और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…

बता दें घटना पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर उत्तराखंड की सीमा की है. जहां से न्यूरिया क्षेत्र के भरतपुर गांव का निवासी राकेश बाइक से अपनी पत्नी काजल और 2 बेटे रोशन और शिवांक के साथ अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी दौरान अचानक झाड़ियों बाघ निकला और छलांग लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान काजल के पेट और पैर में बाघ का पंजा लगा. हमले से बाइक अनियंत्रित हुई और गिर गई. बाइक के गिरने से राकेश और दोनों बेटे रोशन और शिवांक घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…

गनीमत रही कि हमले के बाद पीछे से एक कार आ रही थी. हमला होता देख कार सवारों ने शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया. जिसके बाद कार सवार सभी को अपने साथ मुस्तफाबाद चौकी ले गए. जहां पुलिस तो हमले की जानकारी दी. फिर पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.