पीलीभीत. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में एक बाघ ने पर्यटकों के वाहन पर हमला कर दिया. इस दौरान लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, गाइड की वजह से सभी लोग बाल-बाल बच गए. पूरे घटना का वीडियो पर्यटक ने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ढाबे में ‘हवस की भूख’ का इंतजामः पहले दलाल दिखाते थे लड़कियों की फोटो, पसंद करने के बाद शुरू होता था गंदा खेल

बता दें कि पूरा मामला पीटीआर के चूका बीच इलाके के पास का है. जहां सफारी वाहन में सवार होकर 14 लोग घूमने के लिए गए. सफारी के दौरान पर्यटकों की नजर झाड़ियों के बीच बैठे बाघ पर पड़ गई, जिसे देखकर चालक ने वाहन को रोक दिया. इस दौरान पर्यटक बाघ को देखकर काफी उत्साहित हो गए और फोटो-वीडियो रिकार्ड करने लगे. लोगों की आवाज सुनकर बाघ ने अचानक वाहन पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ये आत्महत्या है या हत्या? आम के बाग में मिली युवक-युवती की लाश, गले में फंदे का निशान, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

बाघ के हमला करते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. हालांकि, हमला करते ही चालक ने गाड़ी भगा दी. जिसकी वजह से पर्यटकों की जान बच गई. अगर चालक गाड़ी को तुरंत नहीं भगाता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. बाघ के हमले का वीडियो पर्यटकों के मोबाइल में रिकार्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो काफी डरावना है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने पर्यटकों को नियमों के पालन और सतर्क रहने की सलाह दी है.