पीलीभीत. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने है. जहां एक महिला ने अपने पति से समोसा मंगाया. जब पति लेकर नहीं पहुंचा तो उसे झगड़ा किया और मायके वालों को बुलाकर पति-ससुर की पिटाई करा दी. घटना के बाद पति और ससुर ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढे़ं- मौत की ठोकरः खड़े ट्रक से जा भिड़ा तेज रफ्तार ऑटो, चीखों से गूंज उठा इलाका, यात्रियों का हाल देख लोगों की कांप उठी रूह
बता दें कि पूरा मामला पूरनपुर क्षेत्र गांव आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर का है. जहां रहने वाले शिवम की पत्नी ने समोसा मंगवाया था. शिवम समोसा ले जाना भूल गया तो उसकी पत्नी गुस्सा हो गई, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. वहीं विवाद के दूसरे दिन फोन करके शिवम की पत्नी ने अपने मायके से कई लोगों को बुला लिया. जिसके बाद महिला के घरवालों ने शिवम और उसके पिता को जमकर गालियां दी.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून नहीं, चरम पर ‘गुंडाराज’! युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, ये सुशासन या फिर कुशासन?
बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब शिवम और उसके पिता ने गाली का विरोध किया तो शिवम की पत्नी के घरवालों ने उसके और उसके पिता के साथ लात, घूसों और बेल्ट से जमकर मारपीट की. इतना नहीं जान से भी मारने की धमकी दी. मामले की शिकायत कर महिला के घरवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें