बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी में एक युवक को आशिकी करना महंगा पड़ा गया. पेशे से पेंटर ने इंस्टाग्राम से 3 गर्लफ्रेंड बनाई. एक बाराबंकी, दूसरी केरल और तीसरी गर्लफ्रेंड कनाडा की थी. वह कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था. जिसके बाद उसने लूट की प्लानिंग बनाई और दिवाली की रात पीएनबी बैंक पहुंचा.
आशिक ने बैंक के सारे CCTV के तार काट दिए. फिर उसने बैंक का ताला तोड़ने की कोशिश की. लेकिन वो असफल रहा. जिसके बाद वह हार मानकर घर लौट गया. लेकिन उसकी यह हरकत एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो युवक की करतूत दिखाई दी. महज तीन घंटे के अंदर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार भी कर लिया.
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने लूट का प्लान
शाहिद ने पुलिस को बताया कि गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शाहिद ने पंजाब नेशनल बैंक का ताला तोड़ दिया. हालांकि, युवक बैंक के लॉकरों को तोड़ने में सफल नहीं रहा. एएसपी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने बैंक और आसपास लगे 70 सीसीटीवी से फुटेज निकाली. टीम ने सभी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
इसमें 31 अक्टूबर की रात एक युवक बैंक की ओर जाता दिखा. टेक्निकल एप के माध्यम से युवक के चेहरे का साफ किया तो उसका पूरा चेहरा स्पष्ट नजर आने लगा. टीम ने इस युवक की फोटो की मिलान त्रिनेत्र एप पर की तो इसकी पहचान शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद निवासी मोहल्ला बेगमगंज थाना कोतवाली नगर के रूप में हो गई. इस पर नगर कोतवाली में पहले से चोरी के तीन केस दर्ज हैं. वह पहले भी जेल जा चुका है. आरोपी की पहचान होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक