लखनऊ। केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को स्वीकृति दी है। ये योजना किसानों की आय बढ़ाएगी। फसल विविधता को बढ़ावा देगी और स्थानीय रोजगार सृजित करेगी। सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया है।

CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार

सीएम योगी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण हेतु सतत संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है। ये योजना किसानों की आय बढ़ाएगी, फसल विविधता को बढ़ावा देगी और स्थानीय रोजगार सृजित करेगी।

READ MORE : छांगुर और उसकी सहयोगी नसरीन को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया CHC, आरोपी ने मीडिया से कहा- हम बेकसूर हैं…

वर्ष 2025-26 से आगामी 6 वर्षों की अवधि के लिए देश के 100 जिलों को आच्छादित करने वाली यह योजना केवल बीज और भूमि की बात नहीं, बल्कि भारतीय ग्राम्य जीवन को सशक्त और समृद्ध करने का संकल्प है। यह निर्णय उत्पादकता में प्रगति, फसलों में विविधता के साथ ही दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाएगा।

READ MORE : यूपी में ये क्या हो रहा है…? कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर और उनके बेटे को मिली धमकी, फोटो शेयर कर दी गालियां

हर खेत में हरियाली हो और हर किसान के जीवन में खुशहाली हो, इसी भाव को मूर्त रूप देने हेतु इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।