लखनऊ. मिर्जापुर में सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद. घायलों को 50-50 हजार की मदद दी जाएगी. वहीं सीएम योगी ने भी दुख जताते हुए घायलों का इलाज करने के साथ मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर बिछी लाशें ही लाशेंः तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी ठोकर, मौके पर 10 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर घायल

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक

मिर्जापुर सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौतपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख व्यक्त किया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा देने की मांग की.

मायावती ने जताया दुख

मिर्जापुर सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौत पर BSP अध्यक्ष मायावती ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही पीड़ित परिवारों को समुचित सहायता देने की मांग की है.