कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। आगामी 30 मई को पीएम मोदी बिहार के रोहता और यूपी के कानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे शुभम के घर जाकर उनके परिनजों से मिल सकते हैं।

शुभम द्विवेदी को शहीद का दर्जा मिला

पीएम के मुलाकात की सूचना ऐसे समम में आई है। जब शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने मांग की है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए। संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात कराने की मांग रखी है। 30 को पीएम मोदी का कानपुर दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में काफी ज्यादा संभावना है कि पीएम उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

READ MORE : मदरसे में इन्वर्टर फटने से धमाका : एक दर्जन छात्र झुलसे, तीन की हालत गंभीर

शुभम की पत्नी एशान्या द्विवेदी ने इससे पहले कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे पर सभी को एक होना चाहिए, सेना किसी पार्टी के लिए नहीं देश के लिए लड़ती है। एशान्या ने आगे कहा कि मैं इस सदमे से बाहर नहीं निकल सकती। मेरे पति के जान के बाद उनकी मां खामोश हो गई हैं।