वाराणसी. पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आरजे शंकर नेत्र अस्पताल आंख के अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, अब काशी की पहचान स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से भी होती है. स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार हुआ है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री जी को… कोई मतलब नहीं है, खुद ही बचाएं खुद की जान’, अखिलेश यादव ने जनता से क्यों कही ये बात…

आगे पीएम मोदी ने कहा, काशी की पहचान धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही थी, अब काशी यूपी के पूर्वांचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है. इस पावन महीने में काशी आना एक पुण्य अनुभूति का अवसर है. यहां अपने काशीवासी तो हैं ही, संतजनों और परोपकारियों का भी संग है. इससे सुखद संयोग और क्या हो सकता है. पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है. भगवान शंकर की नगरी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल जन-जन को समर्पित है.

इसे भी पढ़ें- खैर सीट में खेला ! मुंह ताकते रह गए कांग्रेस के पुराने नेता, हाल ही में ‘हाथ’ थामने वाली नेत्री ने खरीदा नामांकन

आगे पीएम मोदी ने कहा, आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल कई लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, लोगों को प्रकाश की ओर ले जाएगा. ये अस्पताल बुजुर्गों की भी सेवा करेगा और बच्चों को भी रोशनी देगा. यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है.