बलरामपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के मॉडल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

बता दें कि सरयू नहर के जरिये योगी सरकार पूर्वाचल के नौ जिलों (बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर और महराजगंज) के लाखों किसानों को एक बड़ा उपहार देगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे.

खास बात यह है कि यह परियोजना 44 सालों बाद पूरी हो रही है. इसका ज्यादातर काम योगी के कार्यकाल हुआ है. इससे पूर्वाचल के संबंधित जिलों के करीब 50 लाख किसानों को लाभ होगा. भरपूर पानी मिलने और बाढ़ की समस्या का हल होने से जिन क्षेत्रों में एक फसल होती थी वहां दो फसलें होंगी.