वाराणसी. शहर में सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम का हाल किसी से छुपा नहीं है. कहां चेम्बर होल में ढक्कन नहीं है. तो कहीं गड्ढा करके छोड़ दिया है. लेकिन इस ओर नगर निगम के किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है. जिससे ऐसा लगता है कि या तो निगम को इसे दुरुस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. या तो किसी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है. सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक चेम्बर होल खुला हुआ है. उसमें एक शख्स कमर तक डूबा हुआ है.

दरअसल, ये वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है. वो भी शहर का व्यस्ततम क्षेत्र. वीडियो में जो होल दिखाया जा रहा है वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बगल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स गड्ढे में उतरकर उसकी गहराई दिखा रहा है. जो कह रहा है कि पिछले दो महीने से इस होल का यही हाल है. लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जब तक कोई मर नहीं जाएगा निगम की नींद नहीं खुलेगी…

वीडियो में दिख रहा होल बिल्कुल मुख्य मार्ग से सट के है. वीडियो में शख्स कह रहा है कि नगर निगम की मनमानी चल रही है. आगे नाली की जो सफाई हो रही है वो भी खानापूर्ति किया जा रहा है. दिल्ली में जो घटना घटी है उसमें महिला और बच्चा सीवर में गिरकर बह गए, ऐसी ही घटना के होने का इंतजार बनारस का नगर निगम कर रहा है. ये है बनारस का क्योटो. इसमें मोटरसाइकिल वाले गिर जाते हैं. कल रात में एक गाय गिरी जिसे हम लोगों ने निकाला. अब जब तक इसमें कोई गिरकर मर नहीं जाएगा तब तक नगर निगम जागने वालों में से नहीं है.