कानपुर देहात. कानपुर देहात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कानपुर देहात ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजे हैं. राष्ट्रपति जी से जब भी मुलाकात होती है तो वो कानपुर देहात जिले के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताते है, जिससे राष्ट्रपति जी के दिल मे आपके लिए कितना प्यार है समझ आता है. वहीं नरेंद्र मोदी ने तल्ख तेवर में विरोधियों को आड़े हाथों लेते लिया.

उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग ने 4 बातें साफ कर दी है. पहली की उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार योगी सरकार आ रही है, जोर शोर से आ रहीं हैं, गाजे बाजे के साथ आ रही है. दूसरी उत्तर प्रदेश के हर वर्ग के लोगो ने गांव से लेकर शहर तक बिना बटे बिना किसी भृम में पड़े यूपी के विकास के लिए पहले ओर दूसरे फेज में वोटिंग कर आगे बढ़ा दिया है. तीसरी हमारी माताओं बहनों ने बीजेपी को जिताने का जिम्मा उठा लिया है और चौथी मुस्लिम बहने चुपचाप मोदी को आशीर्वाद देने घर से निकल रही है. मुस्लिम बहने समझ रही है कि उनके सुख-दुख में कौन उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़र्स्ट टाइम वोटरों से आग्रह किया कि इस मौके को जाने ना दे और वोट करे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोआ में चुनाव चल रहा है. खास तौर से गोआ के मतदाताओं को अवगत कराना चाहता हूं कि एक अखबार के इंटरव्यू में टीएमसी के एक नेता ने जो गोआ में 1st टाइम चुनाव लड़ रहे है, उनसे सवाल पूछा कि टीएमसी का गोआ में कोई वजूद नही है तो उन्होंने जवाब दिया खास तौर से इलेक्शन कमीशन हिंदुस्तान की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता गौर करे. टीएमसी कहती है कि हमने उस पार्टी से इस लिए गठबंधन किया है कि हिंदू वोट को काटना चाहते है. क्या ये भाषा लोकतंत्र की है, ये मौका है कि इस प्रकार की राजनीति को दफन कर देने का.

उन्होंने एक बार से माफियाओं का जिक्र करते हुए विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते. याद करिए, पहले किस तरह ग़रीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, ज़मीनों पर अवैध क़ब्ज़ा हो जाता था. उन्होंने कहा, पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफ़ियाओं के हवाले कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में इस बार दिवाली 10 दिन पहले मनाई जाएगी. कानपुर के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी.

प्रधानमंत्री ने सपा के गठबंधनों को अवसरवादी गठजोड़ बताया. उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, चुनाव के बाद हार का ठीकरा उसी पर फोड़कर उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं. उन्होंने जनसमूह से पूछा कि जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या? मोदी ने कहा कि लोगों ने अवसरवादी गठजोड़ करने वाले इन परिवारवादियों को 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी ये हारेंगे.

गौरतलब है कि कानपुर और बुंदेलखंड के 16 जिलों की 60 सीटों पर तीसरे चरण के चुनाव में 20 फरवरी को मतदान होगा. इस दौरान कानपुर, कानपुर देहात के अलावा जालौन के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने भी वर्चुअल माध्यम से मोदी के संबोधन को सुना.