गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी गोरखपुरवासियों को 100 अरब के विकास कार्यों की सौगात देंगे. पीएम मोदी खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण, RMRC की हाईटेक लैब्स का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था चौक-चौबंद रखी गई है. पीएम के गोरखपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी करीब सवा दो घंटे गोरखपुर में रहेंगे. प्रधानमंत्री एम्स और खाद कारखाने का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे. करीब 2:20 बजे फर्टिलाइजर स्थित हेलीपैड से रवाना होकर पीएम मोदी 2:35 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से पांच मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.