लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किया गया है। पीएम ने वहां की सरकार और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय की ओर से हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजो कर रखा गया है।
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी (CM Yogi) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर बधाई दी। योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई। यह सम्मान COVID-19 संकट के दौरान आपकी निस्वार्थ सेवा और वैश्विक एकजुटता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
READ MORE : मुड़िया पूर्णिमा मेला का शुभारंभ : गोवर्धन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक विरासत का भी जश्न मनाता है, जो भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच शाश्वत संबंधों को मजबूत करता है।भारत के लिए गौरव का क्षण और आपकी सद्भावना के बढ़ते वैश्विक कद का प्रतिबिंब।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें